Tumne Sudhara Tha Lyrics
Tumne Sudhara Tha Lyrics in Hindi & English – B Praak is a Latest Punjabi song. Tumne Sudhara Tha Tumne Bigaada Hai Lyrics. B Praak sings the song “Tumne Sudhara Tha Lyrics”. Tumne Sudhara Tha Lyrics video song featuring B Praak & Jaani Music of the song given by Jaani and Tumne Sudhara Tha Lyrics lyrics written by Jaani.
Tumne Sudhara Tha Tumne Bigaada Hai Tum Ne Kiya Jo Kiya Lyrics , Tiktok Song
Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics in hindi
मैं बारिश का मौसम हूँ, तुझे इक दिन भाऊँगा,
हो दो दिन देके खुशियां, हशर तक ले आऊंगा,
मैं बारिश का मौसम हूँ, मेरा ऐतबार ना करना,
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,
हो अखियां होंगी तेरी फिर पानी का झरना,
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,
तुमने सुधारा था, तुमने बिगाड़ा है,
तुमने किया जो किया,
हम तोह कभी ना थे यूँ बेवफा,
पर तूने बना दिया,
तुमने सुधारा था, तुमने बिगाड़ा है, तुमने किया जो किया,
हम तोह कभी ना थे यूँ बेवफा, पर तूने बना दिया,
हो ‘जानी’ कोलों दूर रह, तैनू समझावां,
मेरा की पता मैं कॉल मरजावाँ,
हो जानी छोड़ चूका है अब तोह मौत से डरना,
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,
हो अक्खियां होंगी तेरी फ़िर पानी का झरना,
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,
मैं इतना बदल चूका हूँ सनम, तुझसे जुदाईयाँ करके,
के अब मज़ा आने लगा है मुझे बेवफाइयाँ करके,
मैं इतना बदल चूका हूँ सनम, तुझसे जुदाईयाँ करके,
के अब मज़ा आने लगा है मुझे बेवफाइयाँ करके,
सोच तेरे बारे जुनूँ मिल जाता है,
छोड़ किसी को सुकून मिल जाता है,
हो पता नहीं कब किसकी, है बाहों में मरना,
कुछ भी हो जाए यारा, मुझे तू प्यार ना करना,
हो अखियां होंगी तेरी फिर पानी का झरना,
कुछ भी हो जाये यारा, मुझे तू प्यार ना करना।