Lyrics In Hindi Fonts

नैनो की जो बात नैना जाने है Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Lyrics

 Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Lyrics In Hindi  & English – Altaf Sayyed ,Tiktok Song 


Song – Naino Ki Jo Baat Naina Jaane Hai
Album – Hum Deewane Hai Aapke
Singer – Altaaf Sayyad
Music – Chandra Surya
Music Label – Affection Music Records India


Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai Lyrics


नैनो की तो बात नैना जाने है,
सपनो के रास्ते तो रैना जाने है (2×)

दिल की बातें धड़कन जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने हो गए है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।

तू मेरा है सनम
तु ही मेरा हम दम,
तेरे संग जीना अब सातो जनम (2×)

नजरे ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ,
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां(2×)
हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है,
रूप के नाज तो रूप ही जाने है।
सही गलत तो दर्पण जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने हो गए है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हमदम,
तेरे संग जीना अब सातों जनम (2×)

सूखे पत्तों की तरह
थी मेरी ये ज़िन्दगी,
ओंस की बूंदों के जैसे
जबसे मुझपे तु गिरी (2×)


रूह की बात तो सांस ही जाने है,
होठों की ख्वाहिशे प्यास ही जाने है
क्यों जोगी हो जोगन जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने ही गये है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।
तु मेरा है सनम
तु ही मेरा हमदम,
तेरे संग जीना अब सातों जनम (2×)



Leave a Comment

Your email address will not be published.