Jai Jai Shivshankar Lyics in Hindi
Song – Jai Jai Shivshankar
Singers – Vishal Dadlani, Benny Dayal
Lyrics – Kumaar
Music – Vishal and Shekhar
Label – YRF
Jai Jai Shivshankar Lyrics in Hindi
तो आज यार घर पे ये बोल दो
आएँगे देर से फ़िकरे सब छोड़ दो
आज हक़ से अपने हिसाब में
हम जो करने चले ग़लती वो जोड़ लो
तो आज यार कुछ लम्हो के लिए
बिगड़ी राहों पे तुम पैरो को मोड़ दो
आज हक़ से दुनिया को भूल के
जीतने हैं क़ायदे वो सारे तोड़ दो
हो खुल्ले ग्राउंड में आके
ऊंचा साउंड बजाके
रेड वाला कलर लगाके
नाचेंगे हीरो बन कर
हो जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
हम आए बन ठन कर
की मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
हो जय जय शिव शंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
धुन के गीले गीले सुर सुन के
बारी बारी यहाँ जम के
आजा देसी कमर पे ठुमके उछाल दे
हो सारे शरमाना आज छड्ड के
ज़रा ज़रा नश कर के
जितनी भी है शरम दिल से निकल दे
अपनी ही शर्तों पे नचणा
आज रंगों से कोई नही बचणा
सुबह तक अब नही थकणा रे हो
हो दो दो राउंड लगा के
सौ सौर पाउंड उड़ा के
हो विलयती भांग चढ़ा के
नाचंगे हीरो बन कर
हो जाई जाई शिव शंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
हम आए बन ठन कर
कि मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो
हो जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो
रंग उड़ने दो