Pagla Pagli 2 – Sun Bhai Hamko Pyar Ho Gaya (Rap) Song Lyrics – Adhilyrics
Song Credit
Title : Sun Bhai Hamko Pyar Ho Gaya
Rap : Pagla Pagli 2 out now
Lyrics Rap : ZB
Music : Rohit Bhai
Label © : ZB Official
Sun Bhai Hamko Pyar Ho Gaya (Rap) Lyrics
काट के कलेजा दिखा देंगे ।
मम्मी से तुमको मिला देंगे ।
ओय होय शरमा गयी का ।
Phone काट दी मम्मी आ गयी का ।
हैय मम्मी आ गई का ,
तुम , मार खा गयी का बात मेरी सुनो तुम ध्यान लगाके ।
बोल रहे है अनुमान लगाके ।
लगता है रात तुम खायी हो मार |
सो जाओ ना झंडू बाम लगाके ।
अये अलार्म लगाके सोना ,
मेरी सोना हम सपना में देखे तुम ओहि लड़की हो । शहर में तुम बहुत नयी लगती हो ।
Est west का चक्कर हटावो ।
साड़ी में तुम बहुत सही लगती हो ।
सुन मेरा भाई हमको प्यार हो गया ।
लड़की के चक्कर में मार हो गया ।
बारिश में भीग के गये हम मिलने ।
अगला दिन हमको भुखार हो गया ।
मेरी रानी मेरी तुम्पा ,
तुम पायल पहनो या झुमका .
तुम जो भी पहनो बहुत सही लगेगा ।
मेरे पास आओ ठंडा नही लगेगा ।
सब सही लगेगा ।
जब महफील जमा देंगे सम्मा में और हुक्का को फुक देंगे हवा में ।।
हम हुक्का को फुक देंगे हवा में
Birthday में हम तुमको विश करेंगे दूर मत जाना हुम miss करेंगे ।
हमको कोरोना का डर नही है ।
कोरोना हो जाये फिर भी किश करेंगे ।
तुम रांची की रानी हो माल बहुत बिल्ला हो ।
दिल्ही की मोमो या शिमला की सिला हो ।
प्यार में है पागल ,
ऐसे न मारो , कुछ तो बताओ पटना की पारो । बिल्लो का गाना में दम नही है , मेरी पगली लैला से कम नही है ।
मेरी पगली को देखेगा घूर के , तेरा टाकला प मारेंगे उड़ के ।
तुमको सोना भी कहेंगे ,
तुमको जान भी कहेंगे ।
तुमको रानी भी कहेंगे ।
तुमको चाँद भी कहेंगे ।
तुमको शादी करना है ,
सीना तान के कहेंगे ।
सोना , मेरी जान हो का ,
बनारस की हो ,
मीठा पान हो क्या ,
गोआ तो नही तुमको biga लेजायेंगे बर्गर तो नई तुमको पिज़्ज़ा खिलाएंगे ।
जो तुमको देखा ,
हम उसको गिराएंगे ।
छाप मत लो , बारात लेके आएंगे ।