Lyrics In Hindi Fonts

आमी जे तोमार Ami Je Tomar Lyrics in Hindi – Arijit Singh

Ami Je Tomar Lyrics (Hindi & English) – इस गाने को Arijit Singh ने गाय है Sameer

ने ” Ami Je Tomar” के Lyrics लिखे हैं इस Song का Music – Pritam
ने दिया गया है.

Song – Ami Je Tomar
Singer – Arijit Singh
Lyrics – Sameer
Music – Pritam
Label – T-Series

Ami Je Tomar Lyrics in Hindi

आमी जे तोमार
शुधु जे तोमार
आमी जे तोमार

आमी जे तोमार
शुधु जे तोमार
आमी जे तोमार

मेरी चाहतें तो फिजा में बहेंगी
ज़िंदा रहेगी होके फनाह

साँसों में साँसों में तेरी सरगमें हैं
अब रात दिन
ज़िन्दगी मेरी तो कुछ ना
अब तेरे बिन

साँसों में साँसों में तेरी सरगमें हैं
अब रात दिन
ज़िन्दगी मेरी तो कुछ ना
अब तेरे बिन

तेरी धड़कनों की सरगोशी
मेरी धड़कनों में बजती है
मेरी जागती निगाहों में
ख्वाइश तेरी ही जगती है

मेरे खयाल में हर पल
तेरे खयाल शामिल है
लम्हे जुदाईयो वाले
मुश्किल बड़े ही मुश्किल है
ओ पिया

आमी जे तोमार
शुधु जे तोमार
आमी जे तोमार

Leave a Comment

Your email address will not be published.