Chale Aana Lyrics in Hindi – Armaan Malik
Song – Chale Aana
Singer – Armaan Malik
Lyrics – Kunaal Vermaa
Music – Amaal Mallik
Label – T-Series
Chale Aana Lyrics in Hindi
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
था कौन मेरा, एक तू ही था
साँसों से ज्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिए मैं कुछ नहीं लेकिन
मेरे लिए तू मेरा सब कुछ था
नहीं जाना भुला कर के
ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी
के तुम भी वक़्त जैसे थे
तुम्हारा था रहेगा भी
करें क्या दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल है कैसे
अब से रहो तुम खुश जहाँ भी हो
मेरा तुम्हारा था भी क्या वैसे
भले दूरी रहे जीतनी
निगाहों से निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनियां में
मिलूँगा तुमसे रोजाना
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
ना रा रा ना रा रा
हे हे हे हे हे हे
हम्म हो.. आ