Hairaan Lyrics (Hindi & English) – इस गाने को Javed Ali ने गाय है Raj Shekhar
Song – Hairaan
Singer – Javed Ali
Lyrics – Raj Shekhar
Music – Kaushik-Guddu
Label – VYRL Originals
Hairan Lyrics in Hindi
बिन कहे एक दिन
हमको आधे छोड़ के
पूरे पूरे तोड़ के
चल दिए
कह देते इक दफा
क्या मैंने था किया
या मन ही भर गया
चल दिए
ऐसे हुए तुम लापता
पूछे भी तो किस से वजह
यूँ ही बेवजह कोई जाता तो नहीं
मैं तो हैरां हूँ, मैं हैरां हूँ
मैं हैरां हूँ अभी
क्या वो मेरा, क्या वो मेरा
क्या वो मेरा था कभी
मैं तो हैरां हूँ, मैं हैरां हूँ
मैं हैरां हूँ अभी
क्या वो मेरा, क्या वो मेरा
क्या वो मेरा था कभी
अब खाली खाली से दिन हैं ये मेरे
बस दिल ये गम से भर गया
तेरे जाने से इक हिस्सा मेरा
फिर सूना सूना पड़ गया
मेरा हर पल जो ये गुज़रा सा रहा है
तू दिल में गहरे उतर सा रहा है
कभी लौटके तू भी आता क्यूँ नहीं
मैं तो हैरां हूँ, मैं हैरां हूँ
मैं हैरां हूँ अभी
क्या वो मेरा, क्या वो मेरा
क्या वो मेरा था कभी
मैं तो हैरां हूँ, मैं हैरां हूँ
मैं हैरां हूँ अभी
क्या वो मेरा, क्या वो मेरा
क्या वो मेरा था कभी