Kissa Lyrics in Hindi – Kunal Sachdeva & Aakanksha Sharma
Song – Kissa
Singers – Kunal Sachdeva & Aakanksha Sharma
Lyrics – Shakeel Azmi
Music – Rajesh Atibal
Label – Zee Music Company
Kissa Lyrics in Hindi
थोड़ा सा हँसने के लिए
थोड़ा सा रोने के लिए
नजदीक आने दे मुझे
तू अपना होने के लिए
मिलता हूँ तुझसे
तुझमे ही खोने के लिए
कोई तुझमे मेरा हिस्सा है
कोई मुझमे तेरा किस्सा है
तू रूह मेरी मैं जिस्म तेरा
तेरा मेरा दर्द का रिस्ता है
साँसों से पहले आना तू
आके कभी ना जाना तू
निकलूं मैं तुझमे धुप सी
बादल सा मुझपे छाना तू
अपना सा मौसम
अपनी हवा लाना तू
कोई तुझमे मेरा हिस्सा है
कोई मुझमे तेरा किस्सा है
तू रूह मेरी मैं जिस्म तेरा
तेरा मेरा दर्द का रिस्ता है
तू आसियाना है मेरा
तुझमे ठिकाना है मेरा
बाहो में तेरी यूँ लगा
सारा जमाना है मेरा
हम्म जीने का यारा
तू ही बहाना है मेरा
कोई तुझमे मेरा हिस्सा है
कोई तुझमे मेरा किस्सा है
मैं रूह तेरी तू जिस्म मेरा
तेरा मेरा दर्द का रिस्ता है