Kahani Lyrics in Hindi from the movie Laal Singh Chaddha, sung by Sonu Nigam
Kahani Lyrics in Hindi
पम पारा रारा रम
हो रहा है जो हो रहा है क्यों
तुम ना जानो, ना हम
पम पारा रारा रम
क्या पता हम में है कहानी
या हैं कहानी में हम?
पम पारा रारा रम
कभी कभी जो ये आधी लगती है
आधी लिख दे तू, आधी रह जाने दे
जाने दे
ज़िंदगी है जैसे बारीशों का पानी
आधी भर ले तू, आधी बह जाने दे
जाने दे
हम समंदर का एक क़तरा हैं
या समंदर है हम?
पम पारा रारा रम
ये, हथेली की लकीरों में लिखी सारी है
या, ज़िंदगी यह तेरे इरादों की मारी है?
है, तेरी मेरी समझदारी समझ पाने में
या, इसको ना समझना ही समझदारी है?
बैठी कलियों पे तितली के जैसी,
कभी रुकने दे, कभी उड़ जाने दे
जाने दे
ज़िंदगी है जैसे बारीशों का पानी
आधी भर ले तू, आधी बह जाने दे
जाने दे
है ज़रूरत से थोड़ी ज़्यादा,
या है ज़रूरत से कम?
पम पारा रारा रम
क्या पता हम में है कहानी
या हैं कहानी में हम?