कैसा ये इश्क है Kaisa Ye Ishq Hai Song Lyrics In Hindi and English – this song sung by Rahat Fateh Ali Khan and music by Sohail Sen the song lyrics is given by Irshad Kamil
Kaisa Ye Ishq Hai Lyrics in Hindi
कोई बोले दरिया है कैसा-कैसा है इश्क
कोई माने सेहरा है कैसा-कैसा है इश्क
कोई बोले दरिया है कैसा-कैसा है इश्क
कोई माने सेहरा है कैसा-कैसा है इश्क
कोई सोने सा तोले रे, कोई माटी सा बोले रे
कोई बोले के चांदी का है छुरा
होता ऐसे ये मौके पे, रोका जाए ना रोके से
अच्छा होता है, होता है ये बुरा
कैसा ये इश्क है.. अजब सा रिस्क है
कैसा ये इश्क है.. अजब सा रिस्क है
कैसा ये इश्क है.. कैसा ये इश्क है..
कैसा ये इश्क है..
मुस्किलों में ये डाले, जो भी चाहे करा ले
बदले ये दिलों के फैसले
मन का मौजी इश्क तो जी
अलबेली सी राहों पे ले चले
मुस्किलों में ये डाले जो भी चाहे करा ले
बदले ये दिलों के फैसले
मन का मौजी इश्क तो जी
अलबेली सी राहों पे ले चले
कोई पीछे ना आगे है, फिर भी जाने क्यों भागे है
मारा इश्क का, इश्क का दिल मेरा, दिल मेरा
इसके उसके ये हिस्से में, तेरे मेरे ये किस्से में
मौला सीखे बिन, सीखे बिन दे सिखा
कैसा ये इश्क है.. अजब सा रिस्क है
कैसा ये इश्क है.. अजब सा रिस्क है
गा गा गा गा गा मा गा
गा गा गा गा गा मा गा
गा गा गा गा गा मा
गा रे सा रे धा नि
नैना लागे तो जागे, बिना डोरी या धागे
बंधते हैं दो नैना ख्वाब से
ना अता हो, ना पता हो
कोरे नैनों में कोई आ बसे
नैना लागे तो जागे, बिना डोरी या धागे
बंधते हैं दो नैना ख्वाब से
ना अता हो, ना पता हो
कोरे नैनों में कोई आ बसे
इसका उसका ना इसका है
जाने कितना है किसका है
कैसी भाषा में, भाषा में है लिखा, इश्क ये
इसके उसके ये हिस्से में, तेरे मेरे ये किस्से में
मौला सीखे बिन, सीखे बिन दे सिखा
कैसा ये इश्क है.. अजब सा रिस्क है
कैसा ये इश्क है.. अजब सा रिस्क है