Lyrics In Hindi Fonts

तेरी मिट्टी में मिल जावां लिरिक्स हिन्दी / Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics

तेरी मिट्टी में मिल जावां लिरिक्स हिन्दी / Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics Hindi. Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics In Hindi sung by Bpraak . and Halki Si Barsaat song lyrics writen by Manoj Muntashir

Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics Details

  • Song Title : Teri Mitti 
  • Movie : Kesari (2019)
  • Singer : Bpraak
  • Music : Arko
  • Lyricist : Manoj Muntashir
  • Featuring : Akshay Kumar, Parineeti Chopra
  • Direction : Anurag Singh
  • Music Label : ZeeMusic

तेरी मिट्टी में मिल जावां लिरिक्स Teri Mitti Lyrics in Hindi

तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है…

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
मेहफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे

ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस-नस में तेरा इश्क बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बेह जावां
तेरे खेतों में लेहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

ओ.. ओ.. ओओ..
सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भंगड़ा पा न सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के बापस जा न सका

ओ वतना वे, मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बेहजावां
तेरे खेतों में लेहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

केसरी…
हो हीर मेरी तू हंसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला कम ना हो

ओ माई मेरी क्या फिकर तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बेहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू

तेरी नदियों में बेहजावां
तेरे फसलों में लेहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू
केसरी…

Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics Video

Leave a Comment

Your email address will not be published.