Lyrics In Hindi Fonts

धीरे धीरे तुमसे यार हो गया Lyrics in Hindi – Stebin Ben

Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya lyrics in Hindi sung by Stebin Ben

Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya Lyrics in Hindi

ख्वाबों से निकल के ख्वाबों से
आ गए हो बाहों में

ख्वाबों से निकल के ख्वाबों से
आ गए हो बाहों में
ना मिला अब तलक ना मिला
कोई तुमसा राहों में

क्या बताऊँ तुम्हे
ऐ मेरे हमसफ़र
तुम मिले थे जहाँ
दिल वही खो गया

ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार हो गया

नज़रें जो मिली है तेरे चेहरे से अभी
बाकी सारे चेहरे लग रहे अजनबी
दिल ने आज ली है इश्क़ वाली करवटें
हुआ जो ना हुआ था वो पहले तो कभी

ज़िन्दगी का मेरी हर एक रास्ता
एक तेरी ही तो बस धड़कनों को गया

ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार हो गया

तेरे जैसे होने लगा
पाके तुझे खोने लगा
तूने बदली मेरी आदतें

तू है बनि मेरे लिए
जीने लगा तेरे लिए
साँसों में जैसे तेरी ही चाहते

ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार होगया
ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार हो गया

ओ धीरे धीरे तुमसे यार तुमसे
हमको प्यार हो गया

Leave a Comment

Your email address will not be published.