Baarishon Mein Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval.
Baarishon Mein Lyrics in Hindi
इतना तेरा इंतजार किया
दिल को खफा सौ बार किया
तुझसे वफा मैने कि इस कदर
तेरी जुदाई से प्यार किया
टूट जाए जो रिश्ते लाज़मी तो नही ये
के दिलों से मोहब्बत हो खत्म
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भींग जाता हूँ मै
मुस्कुराते है गम
मै जमीं की तरह
तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आाओ सनम
बारिशों मे जब
याद आते हो तुम
भींग जाता हूँ मै
मुस्कुराते है गम
छोड़ के मुझको जहाँ बैठै हो
कैसा वहाँ ज़रा लगता है
छोड़ के मुझको जहाँ बैठै हो
कैसा वहाँ ज़रा लगता है
तोड़ के पैरो में जो रखा है
वो दिल हमारा लगता है
जानता हूँ मैं यूँ तो
तुम कभी ना मिलोगे
फिर भी तुमको ही
ढूढ़े ये कदम
बारिशों मे जब
याद आते हो तुम
भींग जाता हूँ मै
मुस्कुराते है गम
मै जमीं की तरह
तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आाओ सनम
बारिशों मे जब
याद आते हो तुम
भींग जाता हूँ मै
मुस्कुराते है गम