Lyrics In Hindi Fonts

बारिश आयी है Lyrics in Hindi – Stebin Ben, Shreya

Baarish Aayi Hai lyrics in Hindi sung by Stebin Ben and Shreya Ghoshal.

Baarish Aayi Hai Lyrics in Hindi

देखा तुमको जबसे
तुमपे प्यार आ गया
जितनी बार देखा
उतनी बार आ गया
देखा तुमको जबसे
तुमपे प्यार आ गया
जितनी बार देखा
उतनी बार आ गया

के तेरे संग बीत जाए
मेरी जिंदगी सारी
जैसे जुडी हो सांसों से हवाएं

बूंदे बरसाई हैं रब ने
या चाहत बरसाई है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आई है

मेरे भी दिल की गलियों में
आज मोहब्बत आई है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आई है
ओ ओ ओ..

उमर भर वफ़ाये होंगी
बेखतम दुआएं होंगी
बस वहीं निगाहें होंगी
तू दिखे मुझे जहां

जो मिले वो क़िस्मत होगी
ना कभी शिकायत होगी
जब मेरी ज़रुरत होगी
मैं भी हूँ वहाँ

जश्न ये इश्क का
दिखादो आसमानों को
मेरे चाँद की है मुझसे मुह दिखाई

शहर सजादो यारों
महफिल में खुद जन्नत आई है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आई है

बूंदे बरसाई हैं रब ने
या चाहत बरसाई है
पहली बार हुई हो जैसे
ऐसी बारिश आई है

ओ.. ओ..

फिर ऐसी बारिश आई है

Leave a Comment

Your email address will not be published.