Lyrics In Hindi Fonts

मुस्कुरा लेना तुम Lyrics in Hindi

Muskuraa Lena Tum lyrics in Hindi sung by Palak Muchhal. The song is written by Priyanka R Bala and music composed by Shameer Tandon. Starring Zain Imam and Sana Khan

Muskuraa Lena Tum Lyrics in Hindi

दिन के उजालों में
मेरी यादें सजा लेना
रातों के अंधेरों में
तुम चाँद जला देना

मेरी मोहब्बत हो जिनमें
वो आंखें रहे ना नम
जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम

जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम
जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम

जब सावन की बारिश हो तो
बाहें खोल के रखना
आये खिडकी से हवा
महसूस मुझे तुम करना

यादें बनाओ तुम इतनी
यादें बनाओ तुम इतनी
मेरी यादें पड़े ना कम

जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम
जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम

जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम

हां अपनी तस्वीरों से तुम
दिल से फिर जी लेना
जब चाय कभी बनाओ तुम
मेरे हिस्से की भी पी लेना

अपनी तस्वीरों से तुम
दिल से फिर जी लेना
जब चाय कभी बनाओ तुम
मेरे हिस्से की भी पी लेना

इतना जी लो साथ मेरे
मेरा गम भी लगे ना गम

जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम
जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम

जब भी मेरी याद आये तो
मुस्कुरा लेना तुम

Leave a Comment

Your email address will not be published.