
तेरी गलियों से लिरिक्स इन हिंदी | Teri Galiyon Se Lyrics In Hindi. This Song Sung By Jubin Nautiyal. And “Teri Galiyon Se Lyrics” Writen By Rashmi Virag, Teri Galiyon Se Song Music is Given By Meet Bros.
Teri Galiyon Se Lyrics Details
Song: | Teri Galliyon Se |
Singer: | Jubin Nautiyal |
Lyrics: | Rashmi Virag |
Music: | Meet Bros |
Cast: | Gurmeet Choudhary, Arushi Nishank |
Label: | T-Series |
तेरी गलियों से Teri Galiyon Se Lyrics In Hindi
मेरी मोहब्बत में
कामी जो नजर आए
साफ साफ कहना देना
कसम है तुझे
तेरी निगाहों में
जो आंसु कभी आए
वही जान दे दूंगा
कसम है मुझे
मुझसे डूबरा कोयिक
आशिक ना आयेगा
बात ये समाज में
क्यूं ना आए तुझे
इक दिन जमाना मेरे
किस सुनयेगा
अलग था दीवाना जिनसे
चाह तुझे
तेरी गलियाँ से
तेरी गलियाँ से
उठेगा जनता जब मेरा
लोग सारे उठ के
सलाम करेंगे
तन्हाईयों में मेरा
नाम गुण गुना लेना
ख़्वाबों मैं आ जाऊंगा
मिलने तुझे
तेरी गलियाँ से
तेरी गलियाँ से
उठेगा जनता जब मेरा
लोग सारे उठ के
सलाम करेंगे
जिस्में जलेगा
राख बचेगी
रूह मगर ये तेरे
पास रहेगी
दिन भी ढलेगा
रट बैडलेगी
लेकिन मोहब्बत मेरी
मिट ना खातिर
फिर से तुम्हारी खतीरो
दुनिया मैं आएंगे
गैर का न होने देंगे
यारा तुझी
तेरी गलियाँ से
तेरी गलियाँ से
उठेगा जनता जब मेरा
लोग सारे उठ के
सलाम करेंगे
यादों में मेरी ना
अंशु भाना
मरके भी मुझको है
इश्क निभाना
मैं खुद को समाजके
हवा मैं लिपत के
चुउंगा तुझे
दुनिया से दूर चला हूं मगर
मेरी रूह तुम्हारे पास रहेगी
पूरी तरह से बिछड़ नहीं पौंगा
यारा मेरे
फेर से जाम लेकर मैं
तेरे पास आउंगा
हाथ दिल पे रख के अपने
भुलाना मुझे
तेरी गलियाँ से
तेरी गलियाँ से
उठेगा जनता जब मेरा
लोग सारे उठ के
सलाम करेंगे
तेरी गलियाँ से
उठेगा जनता जब मेरा
लोग सारे उठ के
सलाम करेंगे