Zaroori Tha 2 Lyrics Hindi.This Is The Latest Hindi Song Sung By Rahat Fateh Ali Khan. And Zaroori Tha 2 Lyrics Are Written By Mujtaba Sunny, With Music Composed By Karman Akhtar.With Cast Affan Malik,Alishba Anjum

Kya Kehna (Zaroori Tha 2) Lyrics details:
Song: | Kya Kehna (Zaroori Tha 2) |
Singer: | Rahat Fateh Ali Khan |
Lyrics: | Mujtaba Sunny |
Music: | Karman Akhtar |
Cast: | Affan Malik, Alishba Anjum |
Label: | Desi Beats Records |
Zaroori Tha 2 Lyrics hindi
किसी की बस जरा सी
बेवफाई.. मार देती है
मोहब्बत में न सोचा था
जुदाई मार देती है
क्या कहना सब मुनसिब था
समझ लेते न आंखें से
क्या कहना सब मुनसिब था
समझ लेते न आंखें से
दस्तक दे रहे आंसु
तेरे दिल के दरिचो से
की खुश फहमी ना जाने क्यों
मेरा सब कुछ तुमसे है
पलट कर तुम भी ना देखो
याकीनन फिर कामी सी है
उल्झ कर भी मिला कुछ ना
मुझे अपने नसीबों से
जो तुम ही न हुए अपने
क्या लेना फिर रकीबोन से
है रोना उमर भर मैंने
जुडा है कर किया तूने
वफ़ा की बात करते थे
दीया कैसा डागा ट्यून
हुई आधी तुम्हारे जोहो
मोहब्बत छोड दी तूने
मगर ये ऐसे करते हैं
जुदाई हम निभाएंगे
किसी पे मर के भी
जीते हैं कैसे ये दिखयेंगे
दिए भी तो दिए कैसे
ये तुमने ज़खम काटों से
फ़िकत तुझको ही देखने हैं
हुआ कुछ ना तबीबो से
किया था इस्थकारा तोही
तेरी उल्फत को देखा था
मैं सीधा इश्क पे पौहचान
मोहब्बत को न देखा था
कानारे पर लगा कर क्यों
कनारा हमसे कर बैठे
तकारे तेरी चाहत के
अधूरे द जो कह दें
यूं जाना छोड़ कर तेरा
यूं ही चुप चाप सह लेटे
ना होते दर बदर तुझमे
ना होते हम बड़े से
लिखा था साथ बस इतना:
समाज लेटे लेकरों से
क्या कहना सब मुनसिब था
समझौता लते न आंखें से
- Tuk Tuk Lyrics Hindi – Himesh Reshammiya, Payal Dev
- Khud Ko Mujhe Tu Saup De Lyrics Hindi
- देवा देवा Deva Deva Lyrics in Hindi